IPS Transfer News: एक साथ 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 7 जिलों के SSP बदले, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: एक साथ 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 7 जिलों के SSP बदले, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के 21 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. 

इस सम्बन्ध में शुक्रवार, 21 फरवरी को पंजाब सरकार ने ट्रांसफर और नियुक्ति आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, 7 जिलों के एसएसपी बदले गए हैं. लुधियाना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस धनप्रीत कौर(IPS Dhanpreet Kaur) का भी ट्रांसफर किया गया है. आईपीएस धनप्रीत कौर को जालंधर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. जालंधर के पुलिस आयुक्त आईपीएस स्वपन शर्मा(IPS Swapan Sharma) को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. 

इसी तरह पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी, कार्मिक-द्वितीय अखिल चौधरी को श्री मुक्तसर साहिब का SSP नियुक्त किया गया है. पंजाब ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आईपीएस जगदाले नीलांबरी(IPS Jagdale Neelambar) को लुधियाना रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है. ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ के अतिरिक्त आईजी गुरमीत चौहान को फिरोजपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है. 

 होशियारपुर के एसएसपी आईपीएस सुरेंद्र लांबा(IPS Surinder Lamba) को पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी कार्मिक-प्रथम के पद पर तैनात किया गया है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी आईपीएस चरणजीत सिंह(IPS Charanjit Singh) को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी बनाया गया है. गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस डी हरीश कुमार ओमप्रकाश(IPS D Harish Kumar Omprakash) को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी नियुक्त किया गया है. 

फिरोजपुर एसएसपी आईपीएस सौम्या मिश्रा(IPS Saumya Mishra) को पंजाब चंडीगढ़ एआईजी कार्मिक-द्वितीय के पद पर स्थानांतरित किया गया है. बरनाला के एसएसपी आईपीएस संदीप कुमार मलिक(IPS Sandeep Kumar Malik) को होशियारपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीँ मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जी नागेश्वर राव ने मंगलवार को पंजाब सतर्कता ब्यूरो के नए मुख्य निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है. 

देखें लिस्ट

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share