Jharkhand Berham Beta:कुंभ स्नान का ये कैसा फितूर… अपने ही घर पर खाने के लिए तरसती रही मां, बेटा- बहु पुण्य कमाने चले गए महाकुंभ

Jharkhand Berham Beta:कुंभ स्नान का ये कैसा फितूर… अपने ही घर पर खाने के लिए तरसती रही मां, बेटा- बहु पुण्य कमाने चले गए महाकुंभ

Jharkhand Berham Beta: झारखंड के रामगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया है. जहां एक बेरहम बेटे ने महाकुंभ जाने के लिए अपनी ही बीमार विधवा मां को घर पर बंद कर दिया. चार दिनों बाद बुधवार को मामला तब सामने आया जब घर के अंदर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. 

दरअसल, मामला झारखंड के रामगढ़ जिले का है, जहां अरगड़ा सिरका ए टाइप क्वार्टर में रहने वाले CCL कर्मचारी अखिलेश कुमार अपनी 65 वर्षीय बूढ़ी मां संजू देवी को घर में अकेला बंद कर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए 3 दिन पहले प्रयागराज चले गए थे.

बेटे ने मां को खाने के लिए सुखा राशन दिया था, लेकिन राशन महिला के बेटे के लौटने से पहले ही खत्म हो गया था. इस दौरान, बुजुर्ग महिला भूख से तड़प-तड़पकर बुरी हालत में पहुंच गई. बुजुर्ग महिला अपने घर में बंद थी और भूख से परेशान होकर खाना मांगने की आवाजें लगा रही थी. पड़ोसियों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत महिला की मदद की और उसे बाहर निकाला.

इस बीच, महिला की शादीशुदा बेटी भी मौके पर पहुंच गई और पहले अपनी भूख से परेशान मां को खाना खिलाया. बाद में, बेटी ने अपनी मां को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. पड़ोसियों की मदद के बाद महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share