BPSC 70th Mains Exam Date: बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, जाने कब से कब तक है एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल

BPSC 70th Mains Exam Date: बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, जाने कब से कब तक है एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल

BPSC 70th Mains Exam Date: बिहार में बीपीएससी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेन्स से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेन्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 

70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेन्स की परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच कुल पांच दिन पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी 21 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च को समाप्त होगी. प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड भी वेबसाइ पर जारी किए जाएंगे. 

बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिसमे परीक्षा तिथि और ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है. बता दें आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन रहेंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि फॉर्म भरते समय सभी मांगी गई जानकारी को अवश्य पढ़ लें. 

आवेदन की तिथि 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 21 फरवरी 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 मार्च 2025

परीक्षा की तिथि 

70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी.

25 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है. प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.30 बजे सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे निबंध की परीक्षा है.

 26 अप्रैल को एक पाली(10.00 बजे से 1.00 बजे) में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा है.

28 अप्रैल को एक पाली(10.00 बजे से 1.00 बजे) में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा है.

29 अप्रैल को पहली पाली में 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय और दूसरी पाली में 10 बजे से 1 बजे तक वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधि परीक्षा है. 

30 अप्रैल को एक पाली में 10 बजे से 1 बजे वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक एच्छिक विषय की परीक्षा है. 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share