UP Double Murder Case: प्रेमिका के लिए किया धर्म परिवर्तन, नहीं हुआ निकाह तो कर दिया कत्ल… डबल मर्डर की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

UP Double Murder Case:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, पैलानी थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल वाल्मीकि ने प्यार के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया, धर्म परिवर्तन करने के बाद भी राहुल वाल्मीकि का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया जिससे नाराज युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर हत्या कर दी.
दिल दहला देने वाला मामला बांदा जिले का है, जहां एक हिन्दू युवक राहुल वाल्मीकि को मुस्लिम लड़की जकरीन से प्यार हो गया. युवती के लिए युवक ने अपना धर्म बदल दिया लेकिन घर वालों ने युवती का निकाह दूसरी जगह कर दिया, जिससे युवक काफी नाराज था, युवक गुस्से में लड़की पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने राहुल को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.
ससुराल से मायके आई थी युवती
प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत पर रखे जाल को हटाकर अंदर कूद गया. वहां पर धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या कर दी. जकरीन की शादी पांच दिसंबर को बांदा में हुई थी. वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके आई थी.
लाठियों से पीटकर किया अधमरा
चाकू से वार होने पर जकरीन दर्द से चिल्लाई तो चीख की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले उसके कमरे में आ गए. बेटी को खून से लथपथ देख सब ने गुस्से में युवक को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
प्रेमी के घर वालों ने किया केस दर्ज
मृतक राहुल के पिता ने जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. राहुल के पिता ने कहा कि वह रात को करीब 9 बजे खाना खाकर सो गए थे. राहुल ने भी साथ ही खाना खाया था, लेकिन महावरा कब गया यह नहीं पता. जकरीन के परिवार वालों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल महबरा गांव में मोहम्मद हुसैन के घर घुसा था और धारदार हथियार से उसकी बेटी जकरीन की हत्या कर दी. बाद में परिजनों के पीटने पर राहुल की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.






