Bikaner School News: टैंक में गिरने से 3 छात्राओं की मौत, स्कूल में खेलने के दौरान हुआ हादसा.

Bikaner School News: टैंक में गिरने से 3 छात्राओं की मौत, स्कूल में खेलने के दौरान हुआ हादसा.

Bikaner School News: बीकानेर के नोखा में सरकारी स्कूल में तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गई. हादसा खेलते वक्त हुआ हादसा जिसकी जानकारी आस-पास खेल रहे बच्चों ने टीचर को दी.पानी में तीनों छात्राएं बुरी तरह से मलबे के नीचे दब गई थीं, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्राओं को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बीकानेर के नोखा इलाके में हुआ

टैंक पर लगी पट्टियों के टूटने से हुआ हादसा

पूरा नोखा क्षेत्र के देवानाडा स्थित (केडली गांव) राजकीय प्राथमिक स्कूल का है, जहां मंगलवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल में बच्चे खेल रहे थे, खेलते-खेलते प्रज्ञा, भारती और रवीना स्कूल परिसर में ही बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं. अचानक से टैंक के ऊपर लगीं पटि्टयां टूट गईं और तीनों छात्राएं 8 फीट गहरे टैंक में गिर गईं, करीब 15 फीट तक इसमें पानी भरा था.

आधे घंटे तक चला रेस्क्यू

हादसे की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर बुलाकर मोटर की मदद से टैंक का पानी बाहर निकाला, इसी दौरान सीढ़ी लगाकर चार ग्रामीण टैंक में उतरे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबी छात्राओं को बाहर निकाला गया. हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी हॉस्पिटल पहुंचे.

23 साल पुराना था टैंक

प्रिंसिपल संतोष ने 18 दिसंबर 2024 को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जर्जर वाटर टैंक को लेकर लेटर भी लिखा है. उन्हें बताया गया था कि स्कूल में बना यह टैंक 5 इंच तक धंस गया है. कभी भी यह गिर सकता है. कोई बड़ा हादसा हो सकता है.इसके बाद भी टैंक की मरम्मत नहीं कराई गई, टैंक करीब 23 साल पुराना है. इसे ऊपर से पट्‌टी रखकर ढका गया था.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share