CG IPS News: दो पत्नी मामले में छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर को फोर्सली रिटायर कर दिया था सरकार ने, जांच में शिकायत सही पाई गई…

CG IPS News: दो पत्नी मामले में छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर को फोर्सली रिटायर कर दिया था सरकार ने, जांच में शिकायत सही पाई गई…

CG IPS News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी आईपीएस द्वारा दो ब्याह रचाने का मामला सुर्खियों आया था। आईजी स्तर के आईपीएस ने इसकी जांच की। जांच रिपोर्ट में उन्होंने साक्ष्य समेत बता दिया कि पहली पत्नी के बिना तलाक दिए अफसर ने दूसरी शादी कर ली।

छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर थे एएम जुरी। बिलासपुर में पोस्टिंग के दौरान वे एक महिला के संपर्क में आए। उसको लेकर वे काफी चर्चा में रहे। बाद में उनका महिला के साथ संबंध विच्छेद हो गया।

पीड़िता ने तत्कालीन डीजीपी ओपी राठौर से मिलकर इसकी शिकायत की। उसने डीजीपी को बताया कि एएम जुरी ने शादी करने का झांसा देकर उनसे ब्याह किया और बाद में छोड़ दिया।

डीजीपी राठौर ने आईजी डीएस राजपाल को इसकी जांच करने का आदेश दिया। राजपाल बिलासपुर के आईजी रह चुके थे। सो, उन्हें बिलासपुर के बारे में काफी कुछ पता था। राजपाल 2008 में रिटायर हुए। इससे पहले उन्होंने डीजीपी को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी।

जांच रिपोर्ट में उन्होंने साक्ष्य के साथ अपना निष्कर्ष दिया था कि एएम जुरी ने उक्त महिला के साथ काफी समय न सिर्फ बिताया बल्कि शादी भी किया। रराजपाल ने बच्चे के स्कूल में दाखिला से लेकर उसकी फीस भरने तक के कागज जांच रिपोर्ट में लगा दिए थे। बच्चे की फीस जुरी भरते थे।

राजपाल ने 2008 में रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी। मगर तब तक विश्वरंजन डीजीपी बनकर आ गए थे। इससे ठीक पहले डीजीपी ओपी राठौर को पुराने मंत्रालय के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में एक लेक्चर देते समय दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनका निधन हो गया।

राठौर के देहावसान के बाद नौ साल तक पुलिस मुख्यालय में डीएस राजपाल की रिपोर्ट दबी रही। भारत सरकार ने ऑल इंडिया अफसरों के सर्विस रिव्यू कर रिटायर करने का नियम बनाया। छत्तीसगढ़ में भी आईएएस, आईपीएस की सर्विस रिव्यू की गई। रिव्यू कमेटी ने आईपीएस केसी अग्रवाल और एएम जुरी को रिटायर करने की सिफारिश की थी। और भारत सरकार ने अगस्त 2017 में दोनों आईपीएस अफसरों को रिटायर करने का आदेश जारी कर दिया।

जुरी को जब सर्विस से बाहर किया गया, उस समय उनकी चार साल नौकरी बची थी। हालांकि, रिटायरमेंट के समय कैट से उन्हें राहत मिली। इसके बाद वे दो-चार दिन के लिए सर्विस ज्वाईन किए मगर कुछ दिन बाद ही उनका रिटायरमेंट हो गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share