Anupama Today Episode: प्रेम-राही की शादी में आएगा नया ट्विस्ट, मोटी बा की साजिश से मचेगा तहलका…

Anupama 17 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… राही और प्रेम की शादी का कार्ड श्रीनाथ जी को दिया जाता है और फिर मोटी बा राही का नाम बदलने की बात अनुपमा को बताती है, लेकिन राही इसके लिए राजी नहीं होती. राही बहुत ही प्यार से मोटी बा को मनाने की कोशिश करती है, लेकिन अब प्रेम और राही मिलकर मोटी बा का फैसला बदल देंगे. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अनुपमा और राही मिलकर मोटी बा को नाम बदलने पर समझा नहीं पाते हैं, तो प्रेम बीच में आता है और फिर राही और प्रेम मिलकर फैसला लेते हैं कि प्रेम का नाम भी बदल जाएगा. मोटी बा इसके लिए राजी नहीं होती और फिर बात यहीं खत्म हो जाती है. इसके बाद राही अनुपमा घर आते हैं और फिर माही और प्रेम सबके साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं, जिसमें वह सबको रेड रोज देते हैं. प्रेम माही को भी रोज देता है. यहां पर अनुपमा के परिवार के हर कोई शख्स अपना वैलेंटाइन प्लान बताता है. तभी प्रेम से पूछा जाता है कि उनके घर में कैसे मनाते हैं, तो वह बताता है कि वहां पर ऐसा नहीं होता.
शो में आप आगे देखेंगे कि, ख्याती पराग के लिए वैलेंटाइन डे पर स्पेशल तैयारी करती है और ख्याती को ये आइडिया राही की तरफ से मिलता है. पराग और ख्याती प्यार के पलों में खो जाते हैं और मन ही मन ख्याती राही को धन्यवाद देती है. इसी तरह प्रेम के चाचा भी राही के कहने पर अपनी वाइफ के लिए वैलेंटाइन डे पर स्पेशल चीजें करते हैं, जिससे दोनों का दिन स्पेशल हो जाता है. ये सब कुछ मोटी बा की नाक के नीचे होता है. दूसरी तरफ अनुपमा के घर पर फैसला होता है कि सभी लोग मिलकर कोठारी परिवार को खाने पर बुलाएंगे. वहां पर वैलेंटाइन डे का माहौल खत्म होता है तो माही गुस्से में उस रोज को तोड़ देती है, जो प्रेम राही को सबके सामने देता है और ये चीज अनुपमा नोटिस कर लेती है. वहीं, दूसरी तरफ प्रेम और राही अकेले में भी वैलेंटाइन डे मनाते हैं.