Chhattisgarh Top News Today: मैडम ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा, जहरीले टमाटर की चटनी से मौत समेत पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरे…

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में चुनाव से पहले एक पोलिंग बूथ मतदान दलों के बीच ही विवाद की स्थिति बन गई। वह भी तब जब हेड मास्टर पोलिंग बूथ में व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे उसी दौरान एक शिक्षिका का गुस्सा हेड मास्टर पर फूट गया और चप्पल से उनकी पिटाई कर दी। वहीँ, कोरबा में जहर मिले टमाटर की चटनी खाने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला ने चूहा मारने के लिए टमाटर में जहर डाला था। पति ने उस टमाटर को गलती से नीचे गिरा समझकर टमाटर की टोकरी में वापस रख दिया था। महिला ने उसी टमाटर की चटनी खाई और उसकी मौत हो गई। समेत NPG.NEWS पर एक क्लिक में देखिए दिन भर की बड़ी खबरें…