IPS Magesh Kumar News: कौन हैं IPS मागेश कुमार जिन पर है दो महिला कांस्टेबल के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप, हुए सस्पेंड

IPS Magesh Kumar News: कौन हैं IPS मागेश कुमार जिन पर है दो महिला कांस्टेबल के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप, हुए सस्पेंड

IPS Magesh Kumar News: तमिलनाडु में एक बड़ी कार्रवाई हुई है. टॉप कॉप और यातायात (उत्तर) के संयुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस डी. मागेश कुमार(IPS D. Magesh Kumar) को निलंबित कर दिया गया है. आईपीएस डी. मागेश कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. 

आईपीएस डी. मागेश कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप 

जानकारी के मुताबिक़, तमिलनाडु में संयुक्त पुलिस आयुक्त डी. मागेश कुमार पर दो महिला कॉन्स्टेबलों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. दो महिला कॉन्स्टेबलों ने पुलिस महानिदेशक (DGP) शंकर जीवाल के पास उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में महिला कॉन्स्टेबल ने बताया था कि मागेश कुमार महीनों तक उनका उत्पीड़न कर रहे थे. 

वहीँ, कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि मागेश कुमार उससे यौन संबंध बनाने की मांग कर रहे थे. लेकिन जब उसने मना किया तो उन्होंने उसे टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल करके परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता कॉन्स्टेबल ने अपनी शिकायत के साथ सबूत के रूप में दोनों के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट्स भी दिए हैं. उन्होंने उसका शारीरिक उत्पीड़न भी किया.

इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त पर इतना बड़ा आरोप लगने के बाद केस आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को सौंप दिया गया है जिसका नेतृत्व DGP रैंक की अधिकारी सीमा अग्रवाल कर रही हैं. मामले की जाँच शुरू गयी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं अब आईपीएस डी. मागेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. 

समर्थन में आयी पत्नी 

इधर, मागेश कुमार की पत्नी अनुराधा ने आरोप को झूठा बताया है. पत्नी अनुराधा का कहना है महिला कॉन्स्टेबलों ने उनके साथ अपनी मर्जी से संबंध बनाए थे. उसके बाद उन्होंने ही उनके पति को ब्लैकमेल किया. साथ ही अनुराधा ने सबुत के रूप में होटल के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए. 

कौन है आईपीएस मागेश कुमार

बता दें, आईपीएस मागेश कुमार एक DIG रैंक के अधिकारी हैं. वो पहले यातायात (दक्षिण) के संयुक्त आयुक्त थे. मागेश कुमार 1999 में DSP के रूप में पुलिस बल में शामिल हुए थे. बाद में उन्हें IPS की उपाधि दी गई. आईपीएस मागेश कुमार अंबत्तूर में पुलिस उपायुक्त रह चुके हैं. इसके साथ ही कृष्णागिरी जिले में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share