Income Tax: CG आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में बड़ी सरकारी ठेका कंपनी के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दी दबिश

Income Tax: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। आईटी की टीमों ने सरकारी ठेका कंपनी अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के ठिकानों पर दबिश दी है। अंबे इमरजेंसी सर्विसेस राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करती है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीमों ने अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के अवंती विहार स्थित ऑफिस के साथ कई ठिकानों पर सुबह से पहुंची जांच चल रही है। आयकर विभाग की जांच टीम में इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच करने वाले विशेषज्ञ भी शामिल हैं। कंपनी और इसके संचालक से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग इस छापेमारी के दौरान सभी संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की बारीकी से जांच कर रहा है।