UP IT Raid: अखिलेश के करीबी पर IT का शिकंजा, इत्र कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई.

UP IT Raid: अखिलेश के करीबी पर IT का शिकंजा, इत्र कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई.

UP IT Action: उत्तरप्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने आज तड़के बड़ी छापेमारी की। आईटी की टीम ने जिन कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा है, उनमें से कई बड़े राजनेताओं के करीबी माने जाते हैं।

कानपुर में IT विभाग आज एक्शन में दिखा. इस बार IT और GST की टीम बुधवार सुबह-सुबह इत्र व्यापारी के घर दबिश देने पहुंची. व्यापारी अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है.

दरअसल इत्र कारोबारी सुबोध और उनके भाइयों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग को गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, इसके बाद टीम ने कार्रवाई की, फिलहाल, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार, पं चन्द्रवली एंड सन्स फर्म के ठिकानों फैक्टरी सहित पूरे जिले में बने प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की गई है.

दीवार फांदकर अंदर गई IT की टीम

सरायमीरा-कन्नौज रोड स्थित अशोक नगर में इत्र फर्म चंद्रवली एंड संस पर सुबह 7 बजे आईटी और जीएसटी की टीम पहुंची, कारोबारी के परिवार ने गेट नहीं खोला जिससे अफसरों को दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा. बता दें कि एक ही कैंपस में 6 भाइयों सुबोध दीक्षित, अतुल, मनोज, विपिन, राम, श्याम का घर और कारखाना है,

राजनीतिक पार्टियों से हैं अच्छे संबंध

मनोज पूर्व सपा प्रदेश सचिव रह चुके हैं, सुबोध के परिवार का सभी राजनीतिक पार्टियों से अच्छा संबंध हैं साथ ही अखिलेश के करीबी भी माने जाते हैं. वहीं, एक भाई विपिन समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के करीबी हैं, इसके अलावा राम दीक्षित के भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक से अच्छे संबंध हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share