Liquor Shop Closed: 15 दिन शराब दुकान बंदः राजिम कुंभ के दौरान इन जगहों में नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेगी सभी दुकानें…आदेश जारी

Liquor Shop Closed: रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ मेले की शुरूआत आज से को गई है। 15 दिनों तक चलने वाले मेले में देशभर से साधु संत पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने मेला को देखते हुये राजिम कुंभ कल्प मेला से लगे जिले और आसपास की शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। शराब दुकाने आज से 15 दिनों तक बंद रहेगी।
जारी आदेश के मुताबिक, राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान मेला प्रारंभ 12.02.2025 से 26.02.2025 (महाशिवरात्रि) तक, कुल 15 दिन, मेला क्षेत्र के आसपास स्थित, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, राजिम (बाह्य), जिला-गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, गोबरा नवापारा, जिला-रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, मगरलोड, जिला-धमतरी, कुल 06 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेगी। नीचे पढ़ें आदेश…
