CG Election 2025: निकाय चुनाव में मतदान की रफ्तार: निगम और परिषद की तुलना में नगर पंचायत के वोटरों में ज्यादा उत्साह

CG Election 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम समेत 167 निकायों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से चल रही है। इनमें रायपुर नगर निगम के साथ रायपुर जिला के 5 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायत शामिल हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से जारी मतदान के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक रायपुर जिला में 20.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर नगर निगम में केवल 18 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, नगर पंचायतों में मतदान को लेकर वोटरों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। किसी- किसी नगर पंचायत में दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशतसे ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं।