CG Election 2025: गजब का चुनाव कार्यक्रम: जिला पंचायत चुनाव में मतदान की अलग-अलग तारीखों से धन और बाहुबल के प्रयोग की बढ़ी आशंका

CG Election 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। उधर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। पंचायत के तीनों स्तरों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मतदान की तैयारी चल रही है। पंचायत चुनाव में तीन चरणों में मतदान होगा। इसके लिए 17, 20 और 23 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस बीच जिला पंचायत चुनाव धन और बाहुबल के जमकर प्रयोग की अशंका जाहिर की जा रही है, क्योंकि इस बार राज्य की कई जिला पंचायतों में अलग-अलग तारीखों पर मतदान होना है।
अफसरों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती चुनाव तीन चरणों में कराने का फैसला किया है। मतदान की तारीखें ब्लाक के आधार पर तय की गई है। ऐसे में ग्राम और जनपद पंचायत के चुनाव के लिए मतदान तो एक ही तारीख में हो जाएगा, लेकिन जिला पंचायत के लिए मतदान अलग-अलग तारीखों पर होगा। प्रदेश में नए बने जिलों के जिला पंचायत में यह स्थित बन रही है, क्योंकि जिलों का विभाजन के बाद कुछ जिला पंचायत की सीमा नए और पुराने दोनों जिलों में शामिल हैं।
जानकारों का कहना है कि ऐसे में किसी जिला पंचायत क्षेत्र के सभी बूथों या गांवों में एक ही तारीख पर वोटिंग ना कराना ऐसा है जैसे किसी विधानसभा या लोकसभा के विभिन्न बूथों में कुछ दिन के अंतराल में वोट कराना। इससे बहुत सारे नकारात्मक प्रभाव हैं।
जैसे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के कसडोल ब्लॉक के 24 ग्राम पंचायत में 20 फरवरी को वोटिंग है लेकिन बलौदाबाजार ब्लॉक के 2 ग्राम पंचायत डोंगरीडीह और परसापाली में 23 को मतदान है। ये सभी पंचायत एक ही जिला पंचायत में आते हैं।
ऐसे में पहले चरण की वोटिंग में यदि किसी प्रत्याशी को लगेगा कि उसके पक्ष में वोट ज्यादा नहीं पड़ा है तो वह दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां अपनी ताकत लगाएगा। इस ताकत में प्रचार के साथ धन और बाहुबल भी शामिल हो सकती है। वोटिंग से बचे हुए बूथों या गांवों में धनबल , बाहुबल का पूरा प्रयोग सभी प्रत्याशी करेंगे जिससे वाद विवाद होने की अत्यधिक आशंका रहेगी।