CGPSC 2024: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे?…पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ी के सवालों की भरमार

CGPSC 2024: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे?…पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ी के सवालों की भरमार

CGPSC 2024: बिलासपुर. सीजीपीएससी 2024 के 246 रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रारंभिक परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

पहली पाली में सामान्य अध्ययन व दूसरी पाली में सीसैट का एग्जाम हुआ। परीक्षा में पूछा गया कि 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्नों की भरमार रही। सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में छत्तीसगढ़ में विवाह के समय दूल्हा दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले परंपरागत मौर किस वृक्ष की पत्तियों से बनाए जाते हैं?, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम उद्योग शिल्प केंद्र किस शहर में संचालित है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा पुरुषोत्तम दास का संबंध छत्तीसगढ़ के किस स्थान में था, छत्तीसगढ़ में स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए कौन पात्र है, भोजली त्यौहार हेतु छोटी-छोटी टोकरियों में अनाज किस विशेष तिथि को बोया जाता है, छत्तीसगढ़ के किस जिले में सौर विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित किया गया है, कौन सी नदी महानदी की दाहिने तटवर्ती सहायक नदी है, छत्तीसगढ़ी कहावत जांगर के चलत ले का अर्थ, छत्तीसगढ़ के किस विश्वविद्यालय को नैक ए +++ ग्रेड मिला है। छत्तीसगढ़ी जनउला बीच तरिया म कंचन थारी का उत्तर, आंखी करूवाना मुहावरा का अर्थ, भारत की पहली लिथियम खदान छत्तीसगढ़ के किस जिले में खुल रही है, छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन किसने किया, सर्वाधिक गोदना प्रिय जनजाति, धान के झुलसा रोग, शिकार देवी का संबंध किस जनजाति से है, 1920 में राजनांदगांव में मिल मजदूरों की हड़ताल का नेतृत्व किसने किया पूछा गया है।

0 इस तरहबके भी सवाल

डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी देवी मंदिर का विकास किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। कौन सी छत्तीसगढ़ की जनजाति बोली नहीं है, भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे, अकबर ने किस जगतगुरु की उपाधि प्रदान की है, भारत में जनजाति मामलों के मंत्रालय की स्थापना वर्ष, न्याय दर्शन में ज्ञान का पर्याय क्या है, नाट्य शास्त्र किसकी रचना है, चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है? भारतीय संख्यिकी संस्थान के संस्थापक कौन है पूछा गया था?

0 इन सवालों ने उलझाया

वही सीसैट की परीक्षा में पूछा गया था कि जातिवाचक संज्ञा क्या है, 80 माह के लिए छत्तीसगढ़ी में कौन सा शब्द प्रचलित है, कौन सा शंकर शब्द संस्कृत फारसी के मेल से बना है, पठिया शब्द का प्रयोग किसके लिए होता है, कदाचित किस भाषा से हिंदी में स्वीकृत अव्यय है, छत्तीसगढ़ी शब्द करइया में प्रत्यय है, प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं, निशान का पर्यायवाची नहीं है, छत्तीसगढ़ी मुहावरा गरी बांधना का अर्थ क्या है,आदि प्रश्न पूछा गया था। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद 26, 27, 28,29 जून को मुख्य परीक्षा का आयोजन संभावित है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share