Bijapur Naxal Encounter: मुठभेड़ ब्रेकिंगः दो जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर, बीजापुर में नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़

Bijapur Naxal Encounter: मुठभेड़ ब्रेकिंगः दो जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर, बीजापुर में नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़

बीजापुर, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज फोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों में जवाबी गोलीमारी में 12 माओवादी मारे गए। वहीं दो जवान के शहीद होने की खबर है। मुठभेड़ में दो जवान जख्मी भी हुए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

मुठभेड़ बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हुई। पुलिस अधिकारियों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि डीआरजी और एसटीएफ की टुकड़ी के सर्चिंग से लौटने के दौरान के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई।

पुलिस ने मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है। सभी शवों जंगलों में इधर-उधर बिखरे पड़े थे। बस्तर आईजी ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि मारे गए नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली गई हैं।

जवानों ओर नक्सलियों के बीच फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी रहने की खबर है। नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान सूचना सही निकली।

एएसपी चंद्रकांत ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ ने जवानों ने क़़ई नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share