Bilaspur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले-कांग्रेस के पास ना सही प्रत्याशी और ना ही भरा पा रहे फार्म

Bilaspur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले-कांग्रेस के पास ना सही प्रत्याशी और ना ही भरा पा रहे फार्म

Bilaspur News: बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मौजूदा माहाैल में सीएम विष्णुदेव साय के पहुंचते ही सियासी सरगर्मी भी उसी अंदाज में बढ़ा। उनके बिलासपुर पहुंचते ही भाजपा की राजनीति कुछ ज्यादा ही सरगर्म हो गई। कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सीएम ने प्रदेश के सभी 10 नगरीय निकायों में जीत का दावा किया तो उम्मीदवारों के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। उम्मीदवारों के चेहरे पर विजयी मुश्कान नजर आया।

सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर हो गई है। इतनी कमजोर कि नगरीय निकायों में सही प्रत्याशी भी नहीं मिल पाया। जो मिले उनका नामांकन फार्म भी कांग्रेस के लोग ठीक से भरा नहीं पाए। यही कारण है कि 30 से ज्यादा वार्डों में हमारे प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने 5 वर्षों में जनता के साथ छल और धोखा किया है। जिससे प्रदेश की जनता अब पूरी तरह परिचित हो चुकी है। सीएम साय ने दावा किया कि जिस तरह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिली, उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत तय है।

0 सीएम ने किया ये दावा

. सीएम ने दावा किया कि अब तक 30 से ज्यादा वार्ड और एक नगर पंचायत बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है। सीएम साय ने दावा किया कि प्रदेश के जिन 10 नगरीय निकाय में चुनाव हो रहा है, सभी में जीतेंगे। सीएम ने यह भी दावा किया है कि 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share