Bomb Threat: Delhi-NCR के इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप, पुलिस ने शुरू की जांच

Bomb Threat: Delhi-NCR के इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप, पुलिस ने शुरू की जांच

Bomb Threat: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह दिल्ली और नोएडा के 2 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। धमकी पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन और नोएडा सेक्टर-168 के शिव नादर स्कूल को मिली है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, जिसके बाद स्कूल परिसर को बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम टॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंच गई है।

बच्चों को वापस घर भेजा गया

शिव नादर स्कूल की प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को संदेश भेजा है कि स्कूल को धमकी मिली है, इसलिए छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर की छानबीन की जा रही है। उन्होंने लिखा कि स्कूल को एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा और सहयोग के लिए छात्रों को स्कूल न भेजें। उन्होंने स्कूल बस में सवार हो चुके छात्रों को भी घर वापस भेज दिया। मयूर विहार स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 6:30 बजे धमकी वाला ईमेला आया था।

पुलिस ने एक दिन पहले नौवीं के छात्र को पकड़ा

पिछले दिनों नोएडा के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने जांच की तो मामले में नौवीं के 15 वर्षीय छात्र के शामिल होने की बात सामने आई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी बात कबूल कर ली। उसने बताया कि स्कूल न जाने के लिए गूगल की मदद से स्कूलों की ईमेल निकाले थे और उर्दू में कंटेंट खोजकर भेजा था। छात्र को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share