Indians Deported from US: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान अमृतसर पहुंचा, 104 लोग थे सवार

Indians Deported from US: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान अमृतसर पहुंचा, 104 लोग थे सवार

Indians Deported from US: अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से ही अवैध अप्रवासियों को निकालने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को भी अमेरिका से निकाला गया है। इन सभी को लेकर अमेरिकी सेना का एक C-17 विमान अमृतसर में उतरा है। विमान में 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद भारतीयों को ये पहला निर्वासन है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 6 राज्यों के लोग हैं। इनमें गुजरात और हरियाणा के 33-33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के 2 और महाराष्ट्र के 3 लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वासित किए गए लोगों में कोई भी कुख्यात अपराधी नहीं है और कई लोग अपने परिवार के साथ हैं। सभी को उचित दस्तावेज न होने के कारण अमेरिका से निकाला गया है। विमान में चालक दल के 11 सदस्य और 45 अमेरिकी अधिकारी भी हैं।

मीडिया से बात करते हुए अमृतसर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक उनके पास निर्वासित किए गए लोगों को हिरासत में लेने का कोई आदेश नहीं है और न ही इन लोगों के लिए कोई डिटेंशन सेंटर बनाया गया है। इनमें से हरियाणा और पंजाब के लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर पहुंचाया जाएगा। वहीं, अन्य राज्यों के लोगों को विमानों के जरिए भेजा जाएगा।

पंजाब सरकार में NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, ‘अमेरिका से भारतीयों को निष्कासित करके भारत भेजा जा रहा है, वो वहां गैरकानूनी तरीके से रहने के दोषी पाए गए थे। मैं खुद अमृतसर एयरपोर्ट उनको लेने जाऊंगा।’ उन्होंने इसे गंभीर विषय और अमेरिका के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, ‘बहुत सारे भारतीय वहां वर्क परमिट से गए, लेकिन बाद में परमिट खत्म हो गया, जिससे ये सभी भारतीय अवैध प्रवासियों की श्रेणी में आ गए।’

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले 18,000 भारतीयों पर प्रवासन का खतरा मंडरा रहा है। इनकी पहचान कर ली गई है और सभी को जल्द भारत निर्वासित किया जा सकता है। ट्रंप प्रशासन में अब तक ग्वाटेमाला, होंडुरास, इक्वाडोर, भारत और पेरू के अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा है। अमेरिकी सरकार करोड़ों का खर्च उठाकर इन्हें चार्टर्ड विमान की जगह सैन्य विमान से अपने देश भेज रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share