Bijapur Naxal News: आठ नक्सलियों का एनकाउंटर, जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़…

Bijapur Naxal News: आठ नक्सलियों का एनकाउंटर, जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़…

Bijapur Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में आठ माओवादियों को मार गिराया गया है। साथ ही नक्सलियों के ठिकानों से रायफल सहित कई विस्फोटक हथियार जब्त किये गये है। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है। फिलहाल मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम अभियान के लिए निकली थीl

अभियान के दौरान आज सुबह 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई।  मुठभेड़ के बाद अब तक सर्चिंग में 8 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है। नक्सली ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार बरामद किया गया है l

मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना ल क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है । विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share