Muzaffarpur Accident News: महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

Muzaffarpur Accident News: महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

Muzaffarpur Accident News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी में न्यू फोरलेन बाईपास पर हुआ है. नेपाल के मोहतरी के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए आये हुए थे. महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु मुजफ्फरपुर के रास्ते नेपाल लौट रहे थे. सभी स्कार्पियो में सवार थे. इसी बीच मैदापुर गांव के पास फोरलेन पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित हो गया और पलट गया. 

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वाहन सवार लोगों की चीख पुकार मचने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चारो की हालत गंभीर  बताई जा रही है. घायलों को श्री कृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना के बाद ग्रामीण SP विद्या सागर, सीटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीएम मौके पर मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, हादसे के समय स्कॉर्पियो की स्पीड काफी तेज से थी, जिस वजह से स्कार्पियो अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. घटना की जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share