CG News: 12 लाख तक इनकम होगा टैक्स फ्री…केंद्र सरकार के निर्णय का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया स्वागत

CG News: केंद्र की मोदी सरकार ने बजट 2025-26 प्रस्तुत करते हुए 12 लाख तक वार्षिक इनकम को टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया है। इस निर्णय से कर्मचारी जगत में खुशी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने इसे सराहनी कदम बताते हुए केंद्र के मोदी सरकार की प्रशंसा की है।
12 लाख तक का इनकम में टैक्स फ्री होने से छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारीयो को इसका लाभ मिलेगा। वहीं इसमें वेतन भोगी कर्मचारियों को 75 हजार का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा अर्थात 12.75 लाख तक छूट का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए NPS एवं OPS विकल्प के तौर पर लागू किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा UPS एवं NPS लागू किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को OPS पूरी तरह लागू करके उसके प्रावधान को कर्मचारी हितैषी बनाना चाहिए।
साथ ही सेवा निवृत्ति की उम्र को 62 से बढ़कर 65 करना चाहिए। HRA गृह भाड़ा भत्ता को नए सिरे से रिवाइज करके नया स्लैब बनाने की मांग संघ द्वारा किया गया है। सभी स्तर के कर्मचारियों की इलाज के लिए कैशलेस व्यवस्था किया जाना चाहिए।
अब छत्तीसगढ़ सरकार से भी अपेक्षा है कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हित में खासकर कैशलेश ईलाज, OPS, महंगाई भत्ता, प्रमोशन, HRA आदि की दिशा में मजबूती से आगे कदम बढ़ाएं ताकि इसका लाभ छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को प्राप्त हो सके। यह जानकारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा प्रदान किया गया।