Ghazipur Accident News: वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Ghazipur Accident News: यूपी के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार को कुंभ से लौट रही पिकअप का डाला अचानक टूट गया. जिसके बाद एक ट्रक ने सभी को रौंद दिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास हुआ है. शुक्रवार को यूपी 53 जेटी-0756 मैक्स पर सवार होकर लोग प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे. सभी गोरखपुर के रहने वाले थे. पिकअप वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर पहुंची थी तभी अचानक पिकअप का डाला टूट गया. डाला टूटने के बाद पिकअप में बैठे सभी लोग नीचे गिर गए. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक आया और सभी लोगों पर चढ़ गया.
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. यह हादसा इतना भीषण था कि लोगों के चिथड़े उड़ गए. शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. डीएम आर्यका अखौरी भी मौके पर मौजूद है.
इस हादसे में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी को घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीँ मृतकों के शव् को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीँ , हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
पिकअप घटना पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.