CG ACB action: रिश्वतखोर लेखापाल गिरफ्तार, दिव्यांग कर्मचारी से 20 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा…

CG ACB action: रिश्वतखोर लेखापाल गिरफ्तार, दिव्यांग कर्मचारी से 20 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा…

CG ACB action: कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर लेखापाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल दृष्टिबाधित दिव्यांग की पदस्थापना करवाने के एवज में 30 हजार नगदी की मांग किया था। रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार लेते हुये आज एसीबी की टीम ने आरोपी लेखापाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रार्थी दिलीप कुमार, निवासी दुर्ग द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनका चयन जिला मिशन कार्यालय कोण्डागांव में स्पेशल एजुकेटर के पद पर हुआ है, जिस पर आरोपी अरूण सेठिया, लेखापाल (सूचना प्रबंधक समन्वयक), समग्र शिक्षा, जिला कोण्डगांव से मिलने पर पदस्थापना करवाने के लिये 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

आरोपी से बार-बार मिलने पर भी बगैर रिश्वत उसकी पदस्थापना नहीं की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज 29.01.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से अरूण सेठिया, लेखापाल (सूचना प्रबंधक समन्वयक) को प्रथम किश्त 20,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।

प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share