Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ में कई लोगों की मौत, श्रद्धालुओं की एंट्री लगी रोक, जानिए संगम तट पर अब कैसे हैं हालात

Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ में कई लोगों की मौत, श्रद्धालुओं की एंट्री लगी रोक, जानिए संगम तट पर अब कैसे हैं हालात

Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: प्रयागराज महाकुम्भ मेले में देर रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 15 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. कई लोगों के घायल हो गए है. हालांकि, प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग परिवार से बिछड़ गए हैं . वहीँ, इस हादसे के बाद अखाड़ों ने बड़ा फैसला लिया है. सभी 13 अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है. 

फिलहाल, पुलिस की टीम भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बारे में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और घटना की जानकारी ली है. वहीँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. जानिए महाकुंभ भगदड़ से जुड़े हर अपडेट.

महाकुंभ भगदड़ लाइव अपडेट्स


Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share