Anupama Today Episode: चार दीवारों में बंद होगी अनुपमा की बेटी, पैसों का शॉ ऑफ करेगा कोठारी…

Anupama 28 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… राही प्रेम को कोठारी निवास में जाने के लिए मनाती है। इसी के साथ प्रेम की सच्चाई बाहर आते ही शाह परिवार के तेवर भी बदल गए हैं। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, कोठारी निवास पराग द्वारा भेजी गई गाड़ी में जाते हैं। हालांकि अनुपमा आत्मसम्मान को उपर रख ऑटो रिक्शा से कोठारी निवास पहुंचती जिसे देख सभी हक्के बक्के रह जाते हैं। प्राथना का दुप्पटा झाड़ियों में अटक जाता है, ऐसे में अंश उसकी मदत करेगा और दोनों के बीच दोस्ती होगी। वहीं दूसरी तरफ इशानी राजा से दोस्ती करने के लिए पाखी को मना कर देगी। अनुपमा जैसे ही कोठारी निवास में एंट्री लेने वाली होती है तभी कार्पेट की वजह वो गिर जाएगी। पैर मुड़ जाने के कारण अनुपमा को दर्द होता है लेकिन प्रेम ख्याल रखते हुए उसे संभालता है। यह सब देख मोतीबेन और पराग का मन अंदर ही अंदर जलने लगता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, शाह परिवार को जलाने के लिए मोतीबेन राही और प्रेम से लाखों का दान गरीबों में कराते हैं। पैसों की गड्डियां देख तोषू, बा और पाखी की आंखें खुली की खुली रह जाती है। राही का ससुराल देख माही जलन में जलकर राख हो जाएगी। आगे चलकर बातों-बातों में मोतीबेन और पराग अपने जमाई की तारीफ करते हैं कि कैसे वो प्रेम की जगह सारी जिम्मेदारी संभालते है। पराग अनुपमा को ताना मारता है। खाने की टेबल पर मोतीबेन ये साफ कर देती हैं कि कोठारी परिवार की औरतें नौकरी नहीं करती। बल्कि चूल्हा चोखा कर घर संभालती हैं।