Vijay Kumar Sinha News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया खुलासा, सड़क निर्माण में हुआ 26 करोड़ 16 लाख का घोटाला, तेजस्वी यादव ने की मदद

Vijay Kumar Sinha News: बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा(Deputy Chief Minister Vijay Sinha) ने मंगलवार को पथ निर्माण विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले का बड़ा खुलासा किया है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के बिहार के पथ निर्माण मंत्री रहने के दौरान सड़क निर्माण में 26.16 करोड़ रूपये की गड़बड़ी हुई है.
दरअअसल, मंगलवार, 28 जनवरी यानी आज उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पथ निर्माण विभाग में गड़बड़ी की लेकर बड़ा खुलासा किया है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, स्थानीय लोगों के शिकायत पर पथ के निर्माण की जांच कराई गयी थी. जांच में कई गड़बड़ी मिला. जांच में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में कई सड़क निर्माण परियोजनाओं में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. गया पथ प्रमंडल के तहत तीन सड़क परियोजनाओं में गड़बड़ी की गयी है.
जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी हुई है उनमे 19.18 किलोमीटर लंबा बाजीरगंज-तपोवन पथ, 17.5 किलोमीटर लंबा जमुआ-सेवतर पथ और 21.3 किलोमीटर लंबा भिंडस-चमंडीह पथ शामिल है. इन पथों का निर्माण राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया था. उस दौरान तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव की सरकार थी. वहीँ, निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत सामने आयी थी.स्थानीय लोगों ने पत्थर को लेकर भी शिकायत की थी.
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का दावा है इस घोटाले के तहत 26 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की राशि का अवैध तरीके से भुगतान किया गया है. वहीँ राजा कंस्ट्रक्शन समेत घोटाला करने वाले लोगों को तत्कालीन सरकार ने सरंक्षण दिया है. दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई भी नहीं की. इस मामले में सभी पर कार्रवाई होगी.
उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है इस मामला की जाँच कराइ जाएगी. पथ निर्माण विभाग के तहत पूर्व और वर्तमान प्राक्कलनों की गहन जांच होगी. पथ निर्माण विभाग ने जांच के लिए IIT और NIT के इंजीनियरों की टीम बनाई जाएगी जो विभाग की सभी योजनाओं की जांच करेंगे. इसके अलावा पूल और सड़क का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा.