Singer Suraj Singh Arrested: सिंगर ने CM नीतीश – लालू यादव के नाम पर गाया अश्लील गाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल में मिले और भी आपत्तिजनक कंटेंट

Singer Suraj Singh Arrested: भोजपुरी म्यूजिक जगत से बड़ी खबर सामने आई है. बिहार में चर्चित भोजपुरी गायक सूरज सिंह(Bhojpuri singer Suraj Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरज सिंह को पुलिस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) पर अश्लील गाना गाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो एक अश्लील भोजपुरी गाना था.जिसमे अश्लीलता की हदें पार थी. और वो अश्लील गाना ऐसा वैसा नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर गाया गया था. नीतीश कुमार और लालू यादव पर भोजपुरी में बना गाना बहुत ज्यादा अश्लील था. जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लाल यादव का नाम जोड़ा गया था.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आयी. लोगों ने बिहार पुलिस को टैग कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. वहीँ गाना वायरल होने के बाद मामला बिहार पुलिस के संज्ञान में आया और कार्रवाई करते हुए सिंगर सूरज सिंह को नालंदा से धर दबोचा. नवादा पुलिस ने गायक सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है.
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया, कि सूरज सिंह नवादा के वारसलीगंज प्रखंड के चकवाया गांव का रहने वाला है. सूरज सिंह मूलता स्थानीय सिंगर है. भोजपुरी में इस तरह के कई गानों के गाया है. उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है. जिसमे कई तरह के अन्य कंटेंट भी पाए गए है. जो बहुत हैरान करने वाले कंटेंट हैं. रज सिंह के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बेहद ही अश्लील गाने शेयर किये गए हैं. डीएसपी प्रिया ज्योति ने आगे कहा, कि सोशल मीडिया के नोडल प्रभारी से सूरज सिंह के सोशल अकाउंट एक्स प्रोफाइल को होल्ड कराया गया है. इसने यहां पर अश्लील गाने को अपलोड किया था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.