Baghpat Incident News: जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, मानस्तम्भ परिसर में मचान ढहने से 80 से ज्यादा श्रद्धालु दबे, कई की हालत गंभीर

Baghpat Incident News: जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, मानस्तम्भ परिसर में मचान ढहने से 80 से ज्यादा श्रद्धालु दबे, कई की हालत गंभीर

Baghpat Incident News: उत्तर प्रदेश के बागपत से बड़ी खबर सामने आ रही है. बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हो गया है. जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान कार्यक्रम में लगा लकड़ी का मचान स्टेज टूट गया. इस हादसे में 20 से 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ है. मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया था. यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था. जैन संत की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लकड़ी की सीढ़ियां लगाई गई थी.

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. उसी दौरान स्तंभ का मंच टूट गया और यह हादसा हो गया. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. मचान ढहने के कारण करीब 80 श्रद्धालु इसके नीचे दब गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां कई बड़े अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एम्बुलेंस न मिलने कारण कई घायलों को ई रिक्शा- ठेले में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया है. 

इस हादसे में 20 से 25 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, कि अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share