Mandana Karimi News: इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ससुराल में मिली खौफनाक सजा! अपने प्यार के लिए बदली थी धर्म, जानिए माजरा…

Mandana Karimi News: इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ससुराल में मिली खौफनाक सजा! अपने प्यार के लिए बदली थी धर्म, जानिए माजरा…

Mandana Karimi News: मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत तक कई ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपना धर्म परिवर्तन किया है. ऐसी ही एक बॉलीवुड की एक्ट्रेस के बारे हम बताने जा रहे है, जिन्होंने खुद के धर्म को छोड़कर पति के धर्म को अपनाया, लेकिन बाद में उसी प्यार से उन्हें धोखा मिला, इतना ही नहीं ससुराल वालो  ने भी एक्ट्रेस को ऐसी खौफनाक सजा दी कि, सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तो आइए जानते है.. कौन है वो एक्ट्रेस, और क्या हुआ उसके साथ…

दरअसल, जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की हम बात कर रहे है वो तेहरान की रहने वाली हैं, लेकिन उन्हें पहचान उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद मिली. वो जितनी सुंदर हैं, उतनी ही बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं, उनका नाम मंदाना करीमी है, जो मनीजेह करीमी थीं, जी हां… लेकिन शादी के बाद उनहोंने अपना नाम बदलकर मंदना कर लिया था. आपको बता दें कि, मंदाना का जन्म 19 मई 1988 को ईरान के तेहरान में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता ईरानी हैं, और उनकी मां भारतीय मूल की हैं. वो पली-बढ़ी तेहरान में, लेकिन अकसर वो छुट्टियां मनाने भारत आती थीं, और उन्हें भारत इतना पसंद आया, कि उन्होंने यहां काम करने का मन बना लिया. दुनिया भर में मंदाना करीमी ने कई सक्सेसफुल मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया, इसके बाद उन्होंने ‘भाग जॉनी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में हिस्सा लेने के बाद मिली थी, और वो इस शो का सेकंड रनर अप रहीं थीं. बता दें कि ईरानी मॉडल मंदाना करीमी रियलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन में दिखाई देने के बाद घर-घर में फेमस हो गईं थीं.

भारत में लंबा वक्त गुजारने के बाद एक्ट्रेस ने भारत में ही घर बसाने का डिसीजन लिया, और 2017 उन्होंन में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी कर ली, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सका और वो अलग हो गए. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते के बीच दरारें आने लगीं और उसी साल मंदाना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. मंदाना ने साल 2017 में मुंबई के एक बिजनेसमैन गौरव से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उनकी शादी में दिक्कतें आने लगीं, मंदाना ने आरोप लगाया था, कि उनके ससुरालवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया. उन्होंने बताया था, ‘गौरव ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया है’ मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाना ने अपनी याचिका में अपने करियर और बिजनेस को हुए नुकसान के लिए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ-साथ 10 लाख रुपये मासिक रखरखाव का दावा किया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘मैं और चार्ल्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मंदाना ने आरोप लगाया था, कि उनके पति और उनके परिवार ने शादी के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने से रोका था, क्योंकि उन्हें लगा कि यह पेशा ‘समाज में उनके परिवार की स्थिति के लिए सही नहीं है.’ एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया था, कि गौरव और उनके परिवार ने उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था.  इतना ही नहीं मंदाना करीमी ने मिड-डे को बताया था, कि मुझे ससुराल से निकाल दिया गया था. जबकि मैंने सुलह करने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन मेरे ससुराल वालों ने मुझे वापस घर में नहीं आने दिया. वहीं उन्होंने बताया कि पति गौरव ने भी मुझसे नाता तोड़ लिया है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें एब्यूज भी करते थे. मंदाना करीमी ने करीब दो साल तक डेट करने के बाद 2016 में जहां सगाई की थी, तो वहीं 2017 में 26 जनवरी को गौरव गुप्ता से शादी भी रचा ली थी. इस कपल ने पहले कोर्ट मैरिज और फिर 5 मार्च को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे थे. 2021 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए थे.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share