CG Election 2025: CG टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में फूटा असंतोष: खुलेआम गाली- गलौच, देखिये वीडियो

CG Election 2025: CG टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में फूटा असंतोष: खुलेआम गाली- गलौच, देखिये वीडियो

CG Election 2025: रायपुर। कांग्रेस ने मेयर और अध्‍यक्ष के प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रत्‍याशी फाइनल करने के लिए आधी रात बाद तक कांग्रेस भवन में बैठक चली और सूची अल सुबह जारी की गई है। बैठक के दौरान कांग्रेस भवन में हंगामा हो गया। कार्यालय से बाहर किए जाने से नाराज कुछ कार्यकर्ता खुलेआम गाली गलौच करते नजर आए। पार्टी के कुछ वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्‍हें समझाया भी, लेकिन उनका गुस्‍सा शांत नहीं हुआ।

कार्यकर्ताओं में नाराजगी की सही वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है, लेकिन पार्टी नेताओं के अनुसार कांग्रेस भवन में आधी रात तक बैठक चल रही थी। इस दौरान वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। इस दौरान कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल दिया गया है। इसी वजह से कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक कार्यकर्ता को यह कहते सुना जा सकता है कि पांच साल तक हम पार्टी के लिए काम करते हैं अभी हमको ही बार निकला जा रहा है।

कांग्रेस भवन में हंगामा कोई नई बात नहीं..

कांग्रेस भवन में हंगामा और गाली गलौच कोई नई बात नहीं है। पार्टी के सत्‍ता में रहने के दौरान भी ऐसी घटना कई बार हो चुकी है। मामला हाथापाई तक पहुंच चुका है। अभी नवंबर- दिसंबर में हुए विधानसभा के उप चुनाव के दौरान भी कांग्रेस भवन में हंगामा हुआ था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share