Sony ने लॉन्च किया PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर, जानें क्या हैं इसमें खास फीचर्स

Sony PlayStation Fitness Tracker Launched: Sony ने हाल ही में एक नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है, जो PlayStation ब्रांड के तहत आता है। यह फिटनेस ट्रैकर खास तौर पर चीन में PlayStation के 10 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस को देखकर ऐसा लगता है कि यह Xiaomi Smart Band 9 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। आइए जानते है इस PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर के खास फीचर्स के बारें में विस्तार से।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस फिटनेस ट्रैकर की डिजाइन Xiaomi Smart Band 9 Pro से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, ITHome के अनुसार, इसमें PlayStation का लोगो और सिग्नेचर बटन आइकन दिखाई देते हैं, जो इसे खास बनाते हैं। डिवाइस का स्ट्रैप भी PlayStation थीम के साथ डिजाइन किया गया है। डिवाइस की बॉडी एल्युमिनियम से बनी है और यह 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट करता है, यानी इसे स्विमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
फीचर्स की बात करें तो ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिटनेस ट्रैकर में 1.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है, जो धूप में भी अच्छी दिखती है। इसका वजन सिर्फ 24.5 ग्राम है, जो इसे हल्का और आरामदायक बनाता है।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग
हेल्थ ट्रैकिंग के मामले में यह डिवाइस काफी एडवांस है। ITHome के अनुसार, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल), नींद की गुणवत्ता यानी क्वालिटी की जांच, और महिलाओं के लिए मेन्स्ट्रूअल यानी मासिक धर्म साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जो फिटनेस प्रेमियों के लिए बहुत उपयोगी हैं। GPS सपोर्ट के साथ यह आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकता है।
बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ के मामले में यह डिवाइस काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 21 दिन तक चल सकता है। यह बैटरी लाइफ उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो बार-बार चार्ज करने से बचना चाहते हैं।
क्या यह डिवाइस चीन के बाहर उपलब्ध होगा?
अभी तक Sony ने यह नहीं बताया है कि यह फिटनेस ट्रैकर चीन के बाहर भी लॉन्च होगा या नहीं। ITHome के अनुसार, PlayStation के लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट्स आमतौर पर कुछ चुनिंदा मार्केट्स में ही उपलब्ध होते हैं। फिलहाल, इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।