Korea Police: रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख की ठगी, उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार…

Korea Police: कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख की ठगी मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी व मोबाइल जब्त किया है।
दरअसल, थाना बैकुंठपुर अंतर्गत पुलिस चौकी बचरा पोंडी क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक अमीर साय को 8 जनवरी को कम रेट में जमीन समतली करण करने के नाम पर खेत में ले जाकर धमकी देकर बैंक की पूरी जानकारी ली। आरोपी ने स्टेट बैंक बैकुंठपुर ले जाकर उसकी जमा पूंजी को तोडवाकर खाते से 7 लाख रुपये निकल लिए। थाना बैकुंठपुर में आरोपियों के विरुद्ध 13/25 धारा 140(3), 318, 308 (5), 61/1 bns का अपराध पंजीबद्ध कर कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे ने गंभीरता से लिया। तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल पतासाजी हेतु टीम रवाना किया।
स्पेशल टीम ने टावर डंप के आधार पर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर पहुँच कर लोकल टीम की मदद से रात में दबिश दी। आरोपियों की महिला परिवार के सदस्यों के द्वारा पथराव करने पर आरोपी फरार हो गये, जिस पर पुनः टीम के प्रयास से आरोपी आदिल पिता मकबूल उम्र-38 वर्ष निवासी रामराज को गिरफ्तार किया। आरोपी से 71,800 रुपये एक नग मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ में अन्य आरोपी के शामिल होने पर पता तलाश दौरान उनके फरार हो जाने से आरोपी को मेरठ से लाया गया।
अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी का जिला गरियाबंद थाना पांदुला एवं गढ़ा मुक्तेश्वर थाना जिला हापुड़ में भी पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। उक्त स्पेशल टीम में निरी. विनोद पासवान, उप निरी. राजेश तिवारी स.उ.नि. इन्द्रजीत सिंह, प्र.आर. 103 नवीन साहू, आर.666 सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, अमल कुजूर, प्रदीप साहू, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा का विशेष योगदान रहा संपूर्ण रहा संपूर्ण दार्यवाही कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में किया गया।