IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा 12 अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा 12 अधिकारियों का तबादला,  जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: कर्नाटक में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 12 अधिकारियों को तबादला किया गया है. कई जिलों के आयुक्त और उप आयुक्त बदले गए हैं. इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. 

जारी आदेश के अनुसार, बेंगलुरू ग्रामीण जिले के उपयुक्त आईएएस शिव शंकर एन(IAS Shiv Shankar N) को बेंगलुरू बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड का निदेशक बनाया गया है. मांड्या जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस स्वरूपा टी.के (IAS Swaroopa T.K) को डायरेक्टर, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग बेंगलुरू के पद पर पदस्थ किया गया है. 

आईएएस पाटिल भुवनेश देवीदास(IAS Patil Bhuvanesh Devidas) आयुक्त कलाबुरागी नगर निगम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत धरवद जिला के पद पर नियुक्त किया गया है. पंजीकरण के उप महानिरीक्षक (सतर्कता) को आईएएस अनमोल जैन(IAS Anmol Jain) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत रामनगर के पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस शिंदे अविनाश संजीवन(IAS Shinde Avinash Sanjeevan) उपायुक्त, कलाबुरगी सिटी कॉरपोरेशन, कलाबुरगी को कमिश्नर , कलाबुरगी सिटी कॉरपोरेशन, कलाबुरगीके पद पर नियुक्त किया गया है. 

वहीँ, वरिष्ठ सहायक आयुक्त, पुत्तूर उप डिवीजन, दक्षिण कन्नड़ आईएएस जुबिन मोहपात्रा(IAS Zubin Mohapatra) को कमिश्नर रायपुर सिटी कॉरपोरेशन के पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस डॉ अनुराधा के.एन,(IAS Dr. Anuradha K.N,) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत, बेंगलुरू ग्रामीण जिला को उपायुक्त बेंगलुरू ग्रामीण जिला के पद पर नियुक्त किया गया है. 

देखें लिस्ट

 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share