Jashpur Teacher suspended: नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का प्रचार करने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित…

Jashpur Teacher suspended: नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का प्रचार करने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित…

Jashpur Teacher suspended जशपुर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक लगातार स्कूल से बिना अनुमति और अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहते थे। इसके अलावा वह हर्बल लाइफ कंपनी का प्रचार कर रहे थे। शिक्षक के फेसबुक और इंस्टाग्राम के आधार पर प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा शिक्षक को निलंबित किया गया है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल के प्रतिवेदन के अनुसार ललित कुमार दिवाकर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गरिहादोहर विकासखंड कांसाबेल जिला जशपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 11 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक तथा 1 दिसंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक, 30 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एवं 1 जनवरी 2025 से 4 जनवरी 2025 तक बिना पूर्व सूचना/ आवेदन के अथवा अवकाश स्वीकृत करवाए बिना विद्यालय से अनुपस्थित थे।

उनके द्वारा सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर हर्बल लाइफ कंपनी का प्रचार– प्रसार किया जा रहा था। उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के अवलोकन से भी प्रथम दृष्टया इस बात की पुष्टि हुई। उनके कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है। जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इसलिए ललित कुमार दिवाकर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग़रिहादोहर विकासखंड कांसाबेल को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल नियत किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share