Jammu kashmir News: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतें, एक्शन में गृह मंत्रालय

Jammu kashmir News: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतें, एक्शन में गृह मंत्रालय

Jammu kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का बड़हाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है। गांव में बीतें 44 दिनों में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिनका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मरने वालों में 12 बच्चे हैं। इन मौतों के पीछे प्रारंभिक तौर पर न्यूरोटॉक्सिंस को वजह माना जा रहा था। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी न्यूरोटॉक्सिंस को संभावित वजह बताया है।

मंत्री सिंह ने कहा, “लखनऊ स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) प्रयोगशाला द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह कोई संक्रमण, वायरल या बैक्टीरियल प्रकृति का नहीं है। इसमें विषाक्त पदार्थ पाए गए हैं। अब यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि यह किस प्रकार का है।” उन्होंने कहा कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और अगर कोई साजिश पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर शुजा कादरी ने कहा, “बीमारी के सही स्रोत का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि प्रभावित लोगों के घरों के खाने की चीजों में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन्स इसकी वजह हो सकते हैं। ये बीमारी स्थानीय है और संक्रामक भी नहीं है।” उन्होंने बीमारी के पीछे वायरल, बैक्टीरिया, प्रोटोजोल या जूनोटिक संक्रमण की आशंका से भी इनकार किया है।

मरीजों में क्या लक्षण देखे जा रहे हैं?

सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के प्रधानाध्यापक डॉक्टर एएस भाटिया ने BBC से कहा, “पहली बार 7 दिसंबर को 5 मरीज उल्टी और डायरिया से जूझ रहे थे। कुछ मरीज बुखार, बहुत ज्यादा पसीने, घबराहट और दस्त से जूझ रहे थे तो कुछ मरीजो का समूह गले में दर्द और सांस की नली में परेशानी की शिकायत कर रहा था। बाद में सभी मरीजों में एक जैसे लक्षण दिखने लगे, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जुड़े थे।”

अब तक किन-किन लोगों की हुई मौत?

जिन 17 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2 पुरुष, एक महिला और 14 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 15 साल से कम है। चौंकाने वाली बात है कि सभी मृतक गांव के ही 3 परिवारों से हैं। गांव के मोहम्मद असलम ने अपने पूरे परिवार को खो दिया है। उनके माता-पिता समेत सभी 6 बच्चों की मौत हो गई है। सबसे पहले 7 दिसंबर को एक साथ 5 लोगों की मौत हुई थी।

क्या होते हैं न्यूरोटॉक्सिंस?

मनुष्य के नर्वस सिस्टम यानी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाले किसी भी विषैले पदार्थ या रसायन को न्यूरोटॉक्सिन्स कहते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share