Kanker Teacher News: बच्चों के धान को बेचकर शराब पी गया शिक्षक, वीडियो वायरल…

Kanker Teacher News: बच्चों के धान को बेचकर शराब पी गया शिक्षक, वीडियो वायरल…

Kanker Teacher News: कांकेर। दुर्गकोंदल ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला पलाचुर के सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा के नशे में धुत्त होकर स्कूल में सोए रहने का वीडियो वायरल हो रहा है। बीते बुधवार को शराबी शिक्षक चार घंटे तक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल में बेसुध पड़ा रहा। बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने उन्हें छेरछेरा पर्व के दौरान घर-घर और दुकानों के सामने ले जाकर नचवाया। इस दौरान शगुन के रूप में मिले धान को बच्चों ने इक्कठा किया था। जिससे शिक्षक ने पिकनिक ले जाने का वादा किया, पर खुद ही शिक्षक ने यह धान बाजार में बेच दिया और शराब पी गए। स्कूल में नशे में धुत्त पड़े रहने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी की टीम स्कूल में जांच में पहुंची पर इस दौरान शिक्षक नहीं मिला।

दुर्गकोंदल ब्लॉक के संस्कृत प्राथमिक शाला पलाचुर में सहायक शिक्षक के पद पर रामकुमार कोमरा पदस्थ है। वह 16 फरवरी 2018से पलाचुर शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं। वह रोज शराब के नशे में स्कूल आते हैं और पढ़ाई भी नहीं कराते। बुधवार को भी स्कूली बच्चों के छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किए गए धान को बेचकर शराब पी गए। इतने अधिक नशे में था कि चल नहीं पा रहा था और शराब के नशे में मध्याहन भोजन कर रहे बच्चों के ऊपर गिर पड़े। स्कूल प्रांगण में ही दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक नशे में धुत्त रहे। जानकारी लगने पर शिक्षक की पत्नी भी आई और शिक्षक को उठाने लगी तो शराबी शिक्षक नशे में उठ नहीं सके। बच्चों के सामने ही पत्नी को अपशब्द कहने लगे।

खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक के स्कूल प्रांगण में सोये हुए वीडियो मिला है। प्राथमिक शाला पलाचुर के प्रधानपाठक ने कोई सूचना नहीं भेजी है। सोशल मीडिया में मिले वीडियो के आधार पर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा हूं। शराब खोरी की शिकायत पूर्व में भी मिली थी, स्पष्टीकरण भेजकर चेतावनी दी गई थी

प्रधानपाठक धनाजूराम नरेटी ने मीडिया को बताया कि मैं जब से पदस्थ हूं तब से सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा रोज शराब के नशे में आता है। मैं कई बार हिदायत दिया हूं लेकिन मेरी बातों को नहीं मानता है। रामकुमार कोमरा शराब पीकर आता है इसकी जानकारी बीईओ, एबीईओ, संकुल समन्वयक को दिया हूं फिर भी शराबी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं किया है। बच्चों के सामने शराब पीकर आने से पढ़ाई पर असर पड़ता है। धनाजू नरेटी ने बताया कि सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा शराब के नशे रहता है। छेरा छेरा पर्व पर स्कूल के बच्चों को घर-घर ले जाकर नृत्य करवाया और इकट्ठा हुए धान को 300 रूपये में बेचकर शराब पीकर स्कूल पहुंचा। शराब इतना पी लिया था कि ना बैठ पा रहा था, ना ही चल पा रहा था। अधिकारी को बताया हूं, पर अधिकारी सुनते नहीं हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share