DEO Vigilance Raid: DEO के घर छापा, नोटों की गड्डियां देख सन्न रह गए अधिकारी, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

DEO Vigilance Raid: DEO के घर छापा, नोटों की गड्डियां देख सन्न रह गए अधिकारी, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

DEO Vigilance Raid: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर आज यानि गुरुवार, 23 जनवरी को विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस की रेड पड़ी है. यहां से बड़ी तादाद में कैश बरामद हुआ है. जिसे नोट गिनने की मशीनें भी मंगानी पड़ी हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक़, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंत विहार मोहल्ले में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कांत प्रवीण पर आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है. विजिलेंस की टीम ने एक साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई ठिकानों पर रेड मारी है. समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल ठाकुर सदन में उनकी सास निर्मला शर्मा के आवास पर सुबह से विजिलेंस की टीम छापेमारी चल रही है.

1 करोड़ नकद कैश बरामद

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के यहाँ छापमारी में बड़ी मात्रा में नकद कॅश बरामद हुआ है. जिसे देख अधिकारी के भी होश उड़ गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी के आवास से 1 करोड़ 87 लाख 23 हजार 625 रुपये बरामद हुए हैं. नोट गिनने की मशीनें भी मंगानी पड़ीं. नोट गिनने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. इसके हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. टीम के अधिकारी डीईओ रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रहे हैं. 

रजनी कांत प्रवीण घोटाले का आरोप

बता दें, रजनी कांत प्रवीण बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं. वे 2005 से सेवा में है. उन्होंने दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के रूप में काम किया है. पिछले तीन साल से वे बेतिया में पदस्थापित हैं. उनकी पत्नी सुषमा कुमारी शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत अकैडमी में कार्यरत थीं. जो वर्तमान में दरभंगा में निजी स्कूल का संचालन कर रही हैं. वहीँ उनकी सास बहादुरपुर मिडिल स्कूल से एचएम के पद से सेवानिवृत हो चुकी है. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ कई बार विजिलेंस से शिकायत की गयी थी. उनपर स्कूलों में बेंच, डेस्क और समरसेबल पाइप लगाने के काम में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं.  डेक्स-बेंच खरीद मामले में भी उन्होंने काफी घोटाला किया था. इसके अलावा उनपर शिक्षकों के शोषण का भी आरोप है. इसी बीच विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते  हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. डीईओ के बिजनेस की जांच भी चल रही है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share