Raipur News: पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, रॉन्ग साइड पर टक्कर, फिर युवती के मुंह में मारा घूंसा, वीडियो वायरल

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिस के द्वारा युवती के साथ गुंडागदी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी वर्दी का रौब दिखाकर एक युवती के मुंह में घूंसे मार रहा है। पुलिसकर्मी के इस व्यवहार से युवती डर गई और गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर दूर जा खड़ी हो गई।
दरअसल, ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। बीते बुधवार को दो युवती स्कूटी में सवार होकर शंकर नगर की ओर से जा रही थी। इसी दौरान यातायात में पदस्थ पुलिसकर्मी गलत तरिके से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान युवतियों की स्कूटी की पुलिसकर्मी की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आक्रोशित पुलिसकर्मी ने युवती को दो घूंसे मार दिये। इस घटना में डरी युवती गाड़ी छोड़कर पुलिसकर्मी से दूर खड़ी हो गई।
बताया जा रहा है कि युवती ने इस मामले में एक लिखित शिकायत थाने में दी। युवती ने अपनी शिकायत में लिखा ”22 जनवरी की दोपहर 2 बजे अज्ञात ट्र्ेफिक पुलिसकर्मी द्वारा गलत तरिके से गाड़ी मोड़ने पर मुझसे भिड़त हो गई, उसके बाद बिना कुछ कहे उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। विरोध करने पर सड़क पर गंदी-गंदी गाली दी। वारदात शंकर नगर के पास आरोग्य अस्पताल रायपुर की है।”
