Jalgaon Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में यूपी के 5 लोगों की गई जान, मृतकों के परिजनों को 6.5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Jalgaon Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में यूपी के 5 लोगों की गई जान, मृतकों के परिजनों को 6.5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए दिलदहला देने वाला हादसा हुआ है.आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए. जिसमे 13 यात्रियों की मौत हो गई. मरने वाले में पांच लोग यूपी के है. 

दरअसल, बुधवार को शाम चार बजे लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में किसी ने आग लगने की अफवाह फैलाई थी. जिसके बाद यात्रियों मे भगदड़ मच गयी. जिसके बाद यात्रियों ने जान बचाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.फिर यात्री  ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे की जानकारी मिलती ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. घटनास्थल पर एम्बुलेंस और अन्य मदद भेजी गयी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसे को लेकर बताया जा रह है आग लगने की अफवाह के बाद चेन खींचा गया था. जिसके बाद लोग पटरी से कूदने लगे. जिस जगह पर पुष्पक एक्सप्रेस रुकी थी वहां सी-जोन अर्थात अंधा मोड़ था. जिसके कारण पीछे से आ रही ट्रेन दिखाई नहीं पड़ती है. पुष्पक एक्सप्रेस के सहायक लोको पायलट और टीम ट्रेन की फ्लैशर लाइट्स जला कर चेन खींचने के कारण का पता लगाने चले गए. इसी बीच तेजी से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस को नही देख पायी हालाँकि बाद में फ्लैशर लाइट देखकर तुरंत आपातकालीन ब्रेक भी लगाए लेकिन तबतक देर हो चुके थे और कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. जलगांव ट्रेन दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सेंट्रल सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस हादसे की जांच करेंगे.

हादसे में मारे गए यूपी के पांच लोग

इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे महिलाएं भी शामिल है. 7 मृतकों की पहचान कर ली गई. मरने वालों में पांच लोग उत्तरप्रदेश के है. वहीँ तीन नेपाल के हैं जिसमे मृतकों की पहचान, नेपाल निवासी, 11 वर्षीय नंदराम विश्वकर्मा, 23 वर्षीय लच्छी राम पासी, 43 वर्षीय कमला नवीन भंडारी के रूप में हुई है. वहीँ उत्तरप्रदेस के 50 वर्षीय जवकला बुट्टे जयगादी, 20 वर्षीय नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी, 35 वर्षीय इम्तियाज अली और 30 वर्षीय बाबू खान की मौत हुई है. 

 6.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा 

बता दें, इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए 6.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे पर शोक जताया है

वहीँ, जलगांव स्टेशन के समीप हुए रेल दुर्घटना को लेकर रेल प्रशासन (पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल) द्वारा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पूछताछ के लिए 8957409292 नंबर पर कॉल किया जा सकता है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share