Chittorgarh Viral Video: किसने लीक की हेडमास्टर और लेडी टीचर की अश्लील वीडियो? दोनों बर्खास्त, अब जांच में बड़ा खुलासा

Chittorgarh Viral Video: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर और लेडी टीचर के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो ने खलबली मचा दी है. उनकी अश्लील हरकतें स्कूल के कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. लेकिन सवाल उठाये ये उठ रहे हैं कि उनका प्राइवेट वीडियो लीक किसने किया.
हेडमास्टर और महिला टीचर की अश्लील वीडियो वायरल
दरअसल, पूरा मामला जिले के गंगरार ब्लॉक के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत स्थित सालेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. स्कूल के हेडमास्टर अरविंद व्यास जो पूर्व में शिक्षक संघ का राष्ट्रीय महासचिव और वर्तमान में कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष है. उनका और एक महिला टीचर की अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेडमास्टर शादीशुदा हैं और महिला टीचर भी बाल-बच्चेदार है.
ग्रामीणों को डराता था हेडमास्टर
मिली जानकारी के मुताबिक़, हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षक कांता पाण्डिया यह रवैया पिछले कई दिनों से जारी था. स्कूल में वे रंगरलियां मनाते थे. महिला टीचर घंटों तक हेडमास्टर के दफ्तर में घुसी रहती थी. हैरान करने वाली बात यह दरवाजा खुला रहता था. स्कूल के बच्चे टीचर और अन्य स्टाफ भी इस चीज परेशान थे. स्कूल स्टाफ इन हरकतों से शर्मसार थे. इतना ही नहीं स्कूल से घर जाकर जब बच्चे अपने माता पिता को बताते तो वो भी शर्मसार हो जाते थे.
ऐसे हुआ खुलासा
इसे लेकर अभिभावकों ने कई बार हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास को शिकायत भी की उन्हें समझाया लेकिन वो नहीं माने उल्टा ग्रामीणों पर ही भड़क जाते और उल्टा उन्हें धमकी देते थे. अपनी ऊँची पहचान बताकर उन्हें डराकर धमका देते थे. वहीँ शीतकालीन छुट्टी के दौरान इनकी हरकतें और भी बढ़ने लगी. सूत्रों के मुताबिक़, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने केबिन में कैमरा लगाने के सोचा. ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ की मदद से स्कूल में खुफिया कैमरा लगाया. जिसमे उनकी सारी करतूत रिकॉर्ड हो जाए. कमरे की छत के पास एक कैमरा छिपाकर रखा गया था. जैसा ग्रामीणों ने चाहा था वही हुआ. इस बात से अनजान हेडमास्टर की गंदी करतूत रिकॉर्ड हो गयी.
अश्लील हरकतों का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा (DEO) को भी इसकी वीडियो भेजी गयी थी. जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा को ईमेल के ज़रिए यह आपत्तिजनक वीडियो मिला. हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है वीडियो किसने भेजी और लीक किया है. वहीँ, कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रधानाध्यापक अरविंद व्यास एवं स्कूल में कार्यरत अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया. इसके अलावा उनके खिलाफ जांच के लिए तीन अधिकारियों की एक समिति बनाई गई थी.
हेडमास्ट और टीचर बर्खास्त
सोमवार को जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने सरकारी स्कूल का दौरा किया. जांच के बाद सरकार ने दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया. जिसके बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर अरविंद व्यास और लेडी टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, अरविन्द नाथ व्यास का महिला अध्यापिका के साथ अश्लील / अनैतिक हरकत करने संबंधी विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ. जो शिक्षक के गरिमामय पद और नैतिकता के खिलाफ है. शिक्षक जैसे आदर्श पद के लिए उच्च चरित्र और नैतिकता जरूरी है. ऐसे में दोनों को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 19 (2) के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि उनका यह कृत्य क्षम्य नहीं है और विभाग की छवि को क्षति पहुंचाने वाला है.
