SECL News: कोयला, खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दौरा: विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खदान, गेवरा में पहुँचकर सदस्यगणों ने जाना खनन गतिविधियों के बारे में…

SECL News: कोयला, खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दौरा: विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खदान, गेवरा में पहुँचकर सदस्यगणों ने जाना खनन गतिविधियों के बारे में…

SECL News: कोरबा। दिनांक 21-22 जनवरी 2025 के बीच छत्तीसगढ़ में कोयला, खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति द्वारा अध्ययन दौरा किया जा रहा है।

दौरे के पहले दिन आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को समिति के सम्मानीय सदस्यों ने कन्वेनर/कार्यवाहक अध्यक्ष माननीय विजय हाँसदा के नेतृत्व में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एसईसीएल की गेवरा खदान का दौरा किया।

दौरे के दौरान सम्मानीय सदस्यों ने व्यू पॉइंट से खदान के संचालन को देखा।

गेवरा टीम द्वारा एक फ़िल्म व पीपीटी के माध्यम से समिति के सदस्यों खनन कार्यों, सुरक्षा उपायों, ईको-फ्रेंडली एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों आदि के बारे में बताया गया।

खदान दौरे के पश्चात समिति ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया एवं एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया।

दौरे के दौरान एसईसीएल एवं कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share