Bollywood News: मां एक नंबर, तो बेटी 10 नंबर… बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बेटी भी है डबल धमाका, जानिए कौन है वो…

Bollywood News: मां एक नंबर, तो बेटी 10 नंबर… बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बेटी भी है डबल धमाका, जानिए कौन है वो…

Bollywood News: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम सजाने वाली लारा दत्ता खुद तो बेहद खूबसूरत हैं ही, उनकी बेटी भी कमाल हैं. वह भी बिल्कुल मां की परछाई हैं. देखने में खूबसूरत और प्यारी सी. सिर्फ 13 साल की उम्र में वह फैंस का खूब प्यार हासिल करती हैं. 

लारा दत्ता. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स. ऐसी खूबसूरत हसीना जो 46 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनके आगे तो आजकल की हीरोइने भी फेल हो जाए. लेकिन क्या आपने लारा दत्ता की बेटी को देखा है? जी हां, ऐसी प्यारी और खूबसूरत की मां को भी टक्कर दे दे. लारा दत्ता की बेटी का नाम सायरा भूपति है. अभी वह 13 साल की है. हाल में ही सायरा की लेटेस्ट फोटो सामने आई, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. वह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. फैंस का रिएक्शन भी खूब देखने को मिला. कुछ ने मां की परछाई बताया तो कुछ ने कहा कि वह और भी ज्यादा स्टाइलिश हैं. सायरा भूपति चर्चा में तब आईं जब 20 जनवरी को लाडली के जन्मदिन पर लारा दत्ता ने बेटी के लिए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने बेटी पर प्यार लुटाया और टीनएज में आने पर बेटी को सीख दी. इस फोटो में सायरा के पिता महेश भूपति भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, इस फोटो में लारा दत्ता की बेटी सायरा का काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला. वह ब्लू चमचमाती ड्रेस तो ब्लू हेयर फ्लॉन्च करती दिख रही हैं. उनकी स्माइल बहुत प्यारी है तो वहीं लारा दत्ता रेड एंड व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं. लारा दत्ता के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बेटी की कई सारी फोटोज देखने को मिलती हैं. वह अक्सर फुल फैमिली फोटोज शेयर करती हैं. बता दें लारा दत्ता ने महेश भूपति के साथ साल 2011 में शादी की थी. जहां लारा दत्ता का बॉलीवुड में सिक्का चलता है तो महेश भूपति देश के शानदार टेनिस प्लेयर रहे हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share