IAS Transfer News: एक साथ 25 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस साईं प्रसाद बने CM के विशेष मुख्य सचिव, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: एक साथ 25 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस साईं प्रसाद बने CM के विशेष मुख्य सचिव, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: आंध्र प्रदेश में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जहाँ कल 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है. तो वहीँ आंध्र प्रदेश प्रशासन ने 25 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. कई वरिष्ठ को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

जारी आदेश के अनुसार, जल संसाधन विभाग के विशेष मुख्य सचिव आईएएस साईं प्रसाद(IAS Sai Prasad) को मुख्यमंत्री का पदेन विशेष मुख्य सचिव के नियुक्त किया है. इसके साथ ही वो जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. वहीँ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय जैन(IAS officer Ajay Jain) को पर्यटन और संस्कृति के विशेष मुख्य सचिव बनाया गया है. 

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बुदिथि राजशेखर(etired IAS officer Budithi Rajasekhar) को पदेन विशेष मुख्य सचिव के पद पर बने रहते हुए कृषि और रेशम उत्पादन का प्रभार दिया गया है. आईएएस के सुनीता(IAS K Sunita) को सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. 

आईएएस कोना शशिधर(IAS Kona Shashidhar) को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस सौरभ गौड़(IAS Saurabh Gaur) को नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त के बनाया गया है. आईएएस जी वाणी मोहन(IAS G Vani Mohan) को पुरातत्व और संग्रहालय आयुक्त बनाया गया है. आईएएस पवन कुमार(IAS Pawan Kumar) को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 

आईएएस मुदावत एम नाइक(IAS Mudawat M Naik) को समाज कल्याण विभाग सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस शेषरिगी बाबू(IAS Seshrigi Babu) को श्रम आयुक्त और वद्रेवु विनय चंद को बंदोबस्ती राजस्व सचिव के रूप में तैनात किया गया है. आईएएस संपत कुमार को ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम को सीडीएमए के रूप में स्थानांतरित किया गया है. 

देखें पूरी लिस्ट

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share