CM Mohan Yadav: विमान में खराबीः सीएम मोहन यादव का प्लेन रायपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका, स्टेट हैंगर से सीएम लौटे हाउस

CM Mohan Yadav: विमान में खराबीः सीएम मोहन यादव का प्लेन रायपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका, स्टेट हैंगर से सीएम लौटे हाउस

CM Mohan Yadav: रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का रायपुर आना ऐन वक्त पर केंसिल हो गया। बताते हैं, मुख्यमंत्री रायपुर आने के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर सरकारी प्लेन में बैठ चुके थे। मगर विमान में अचानक खराबी आ गई। पायलट ने बताया कि तकनीकी प्राब्लम की वजह से विमान को उड़ाना रिस्की रहेगा।

बता दें, मुख्यमंत्री मोहन यादव को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे की शादी में हिस्सा लेने रायपुर आना था। उनका प्लेन 06.10 बजे भोपाल हवाई अड्डा से उड़ान भरने वाला था। वे सात बजे रायपुर पहुंचते। फिर यहां से रात दस बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाते।

मुख्यमंत्री नियत कार्यक्रम के हिसाब से सीएम हाउस से रवाना होकर छह बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। मुख्यमंत्री के साथ उनका स्टाफ और सुरक्षाकर्मी विमान में सवार हो चुके थे।

पायलट ने इंजिन चालू किया मगर उसकी पंखी में कोई खराबी का संकेत मिला। इसके बाद पायलट ने मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्थिति में विमान को टेकऑफ कराना जोखिमपूर्ण काम होगा।

मुख्यमंत्री सचिवालय ने किराये के विमान के लिए इधर-उधर संपर्क किया तो पता चला कि दिल्ली से विमान आने में तीन-से-चार घंटे लग जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रायपुर आने का कार्यक्रम निरस्त कर सीएम हाउस लौट गए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share