IAS KL Chauhan News: निलंबित IAS केएल चौहान की बहाली, बनाये गए अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर संभाग

IAS KL Chauhan News: निलंबित IAS केएल चौहान की बहाली, बनाये गए अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर संभाग

IAS KL Chauhan News: रायपुर। बलौदा बाजार कलेक्टोरेट परिसर में हिंसा व आगजनी की घटना के बाद राज्य शासन ने तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान को निलंबित कर दिया था। जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार ने चौहान को बहाल कर दिया है। चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने बहाली सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में लिखा है कि कुमार लाल चौहान, भाप्रसे (सीजीः 2009), तत्कालीन कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को निलम्बित करने का आदेश राज्य शासन द्वारा13.06.2024 को जारी किया गया था। कुमार लाल चौहान, निलंबित, भाप्रसे को विभागीय समसंख्यक पत्र 02.08.2024 द्वारा आरोप-पत्रादि जारी किया। जिसके परिप्रेक्ष्य में चौहान द्वारा दिनांक 14.08.2024 को प्रतिवाद उत्तर प्रस्तुत किया गया है। उक्त प्रतिवाद उत्तर समाधान कारक नही होने के कारण विस्तृत जांच कराया जाना प्रस्ताबित किया गया एवं आदेश 28.08.2024 द्वारा कुमार लाल चौहान के विरूद्ध लगाये गये आरोपों की विभागीय जांच करने के लिये जांचकर्ता अधिकारी तथा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कुमार लाल चौहान, भाप्रसे के विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच की कार्यवाही जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष प्रक्रियाधीन होने के कारण विभागीय समसंख्यक आदेश 10.12.2024 द्वारा कुमार लाल चौहान का निलंबन 11.12.2024 से 180 दिन के लिये और जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया था। कुमार लाल चौहान द्वारा राज्य शासन को अभ्यावेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया है कि, उनकी विभागीय जांच के संबंध में गवाहों के परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकीं है अतः उन्हे निलंबन से बहाल किया जाए। प्रस्तुतकर्ता अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि प्रकरण के संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी का ब्रीफ जांचकर्ता अधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है। लिहाजा कुमार लाल चौहान, भाप्रसे के निवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये राज्य शासन एतत्‌द्वारा अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1969 की नियम 3(7) (सी) के अंतर्गत कुमार लाल चौहान, भाप्रसे को तत्काल प्रभाव से निलंबन से बहाल करते हुए उन्हें अपर संभागीय आयुक्त, बिलासपुर संभाग के पद पर पदस्थ करता है तथा सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

कुमार लाल चौहान, भाप्रसे के निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत क्रिया जायेगा।

एनपीजी ने पहले ही दे दी थी जानकारी

छत्तीसगढ़ के निलंबित आईएएस को निलम्बन बहाली जी भनक लग गई थी, तभी तो पहले ही राजस्व बोर्ड से उन्होंने इनोवा गाड़ी की डिमांड शुरू कर दी थी. छत्तीसगढ़ के निलंबित आईएएस की कहानी भी गजब है। बहाली को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच आईएएस ने पहले से ही इनोवा गाड़ी की डिमांड शुरू कर दी थी। डिमांड के बीच बना रहे दबाव को लेकर राजस्व बोर्ड भी परेशान था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share