Vishnudeo Cabinet: कैबिनेट की बैठक: मुख्यमंत्री विष्णुदेव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, देखिये…फोटो और वीडियो

Vishnudeo Cabinet: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय में शुरू हो चुकी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक रविवार के दिन हो रही है। बैठक में मंत्रियों के साथ राज्य सरकार के आला अफसर भी मौजूद हैं।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच आज हो रही कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार कुछ बड़े फैसले कर सकती है। राज्य सरकार की तरफ से भूमिहीन कृषि मजूदर योजना को शुरू करने की तारीख की घोषणा की जा सकती है। मोदी की गारंटी के तहत इस योजना में हितग्राहियों को हर साल 10 हजार रुपये देने का वादा किया गया है।
कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रियों और अफसरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण सुना।