Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि की खुशियों पर लगेगा काला नजर, टीवी शो के नए लीप में आया बड़ा ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि की खुशियों पर लगेगा काला नजर, टीवी शो के नए लीप में आया बड़ा ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 18 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… रजत को आग के बीच देख सवि घबरा जाएगी और उससे बाहर आने की जिद्द करती है। लेकिन रजत भी अपनी बात से पीछे नहीं हटता है। रजत की जिद्द के आगे सवि पेपर लिखना स्टार्ट करती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, सवि और रजत अपनी नई खुशियों में डूबे हुए थे, अचानक एक अनहोनी हो जाती है। साई की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, और इसके साथ ही घटनाओं की ऐसी कड़ी शुरू होती है जो उनकी खुशियों को बुरे सपने में बदलने की धमकी देती है। इस आपाधापी के बीच, सवि और रजत एक मुश्किल दौर से गुजरते हैं। उन्हें न सिर्फ अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा करनी है, बल्कि साई को भी इस खतरे से बचाना है। सवि यानी भविका शर्मा ने बताया, “आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेगी, जो सवि और रजत की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख देगी। सवि, जिसने पहले ही मान लिया था कि वो कभी मां बनने की खुशी नहीं महसूस कर पाएगी, अब ये जानकर खुशियों से झूम उठी है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि खुशी से झूमते हुए रजत को ये बड़ी खबर बताती है कि वो मां बनने वाली है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। सवि जैसे ही रजत के साथ अपनी मां बनने की खुशी शेयर करती है, उनकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने को तैयार है। साई की जिंदगी खतरे में है, जो उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने के साथ-साथ हालात को और भी उलझा देता है। सवि और रजत की जिंदगी में सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। हालात इतने उलझे हुए हैं कि दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी इन अनचाहे मुश्किलों से कैसे निपटती है और अपनी जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है।”

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share