Raipur News: कोर्ट में धुनाई, अधिवक्ता पर हमला करने वाले की वकीलों ने की जमकर पिटाई…देखें वीडियो

Raipur News: कोर्ट में धुनाई, अधिवक्ता पर हमला करने वाले की वकीलों ने की जमकर पिटाई…देखें वीडियो

Raipur news: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोर्ट में आज एक आरोपी की वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों की भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। 

दरअसल, ये पूरा मामला खमतराई क्षेत्र का है। शिवानंद नगर में मंगलवार की रात वकील दिर्घेश शर्मा के साथ बदमाश अजय सिंह ने मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि वकील दिर्घेश शर्मा का कैंसर का उपचार चल रहा है। आरोपी के हमले के बाद पीड़ित का दांत टूट गया। जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने ये हमला किसी केस को लेकर चल रहे विवाद में किया था।

इधर, जैसे ही वकील दिर्घेश पर हमले की जानकारी रायपुर के अधिवक्ताओं को हुई तो उनमें भारी आक्रोश पैदा हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया और आज (17 जनवरी) की दोपहर को रायपुर कोर्ट में पेश करने पहुंची थी। देखें वीडियो…

आरोपी के कोर्ट पहुंचने की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में वकीलों की भीड़ कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गई। आरोपी जैसे ही कोर्ट आया तो उसकी वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश इतना था कि जब आरोपी पेशी के बाद कोर्ट के बाहर निकला तो वकीलों ने फिर से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ से आरोपी को अलग किया और अपने साथ गाड़ी में बिठाकर उसे ले आई। नीचे देखें वीडियो…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share