Mahasamund Officer Suspended: धान खरीदी कार्य में उपार्जन केंद्रों के पर्यवेक्षण में लापरवाही, सहकारिता विस्तार अधिकारी निलंबित

Mahasamund News: महासमुंद। धान खरीदी केंद्रों के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सहकारिता विस्तार अधिकारी को निलंबित किया गया है। कलेक्टर विनय लंगेह ने पिछले शुक्रवार को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया था। जिसमें पिथौरा ब्लाक में संचालित धान उपार्जन केंद्रों में समुचित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण होना नहीं पाया गया था। इसके बाद कलेक्टर ने वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एवं प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी एसके डे को निलंबित करने हेतु सहकारिता विभाग को प्रतिवेदन भेजा था।
पिछले शुक्रवार को कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा विकासखंड पिथौरा के पथराल, जाड़मुड़ा, आ और नरसैया पालम धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक सह प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी एसके डे ब्लॉक पिथौरा के द्वारा धान खरीदी केंद्र और धान खरीदी कार्यों के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतना पाई गई। धान के बोरे फड़ में बिना स्टैकिंग के रखा गया था जिसका भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सकता था। धान उपार्जन केंद्रों में समुचित रूप से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक एसके डे द्वारा नहीं करना पाया गया।
कलेक्टर विनय लंगेह ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा। संतुष्टि जनक जवाब नहीं होने पर सहकारिता विभाग एवं पंजीयक सहकारी संस्था रायपुर को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया। कलेक्टर के प्रतिवेदन के अनुसार संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 3 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत यह कार्यवाही की है।
निलंबन अवधि के दौरान वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक सह प्रभारी सहकारिता अधिकारी एसके डे का मुख्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला बलौदा बाजार भाटापारा नियत किया गया है।